
04/07/2025
नमस्कार साथियों वंदेमातरम् जय गौ माता की
दिनांक 21 जून को भारतीय सेना के पेंशनर जवानों के लिए एक दिवसीय मल्टीलेयर प्राकृतिक जैविक कृषि कार्यशाला का आयोजन रखा गया जिसमें 80 से ज्यादा पेंशनर जवान शामिल हुए कार्यशाला का उद्देश्य जवानों के रिटायरमेंट के बाद प्राकृतिक कृषि से जोड़ना और मिट्टी को विष्मुक्त बनाना । कार्यशाला में जवानों को कम जमीन में ज्यादा फसलें उगाने के तरीक़े सीखे मल्टीलेयर फार्मिंग के अनेक मॉडल दिखाए गए साथ ही जैविक डी ए पी, जैविक यूरिया,जैविक पोटाश एवं सूक्ष्म पोषक तत्व आदि बनाने के तरीके सीखे ।
आकाश चौरसिया
प्राकृतिक जैविक कृषि सागर मध्यप्रदेश