Dr DK Niraj

Dr DK Niraj A Veterinary Doctor by profession, dealing with Veterinary, Animal Husbandry and Social Services.

समेकित मुर्गी विकास योजना 2025बिहार सरकार
01/06/2025

समेकित मुर्गी विकास योजना 2025
बिहार सरकार





सहरसा में युवाओं को रोजगार देने के लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मुर्गी विकास योजना चला रहा है। लेयर और ब्रॉयलर .....

अग्नि आपदा से बचाव एवं पशुधन की रक्षा हेतु किए जाने वाले कार्य
30/05/2025

अग्नि आपदा से बचाव एवं पशुधन की रक्षा हेतु किए जाने वाले कार्य


Thanks to all followers. Thanks for your support.
19/05/2025

Thanks to all followers. Thanks for your support.

दिनांक 26 अप्रैल 2028 को विश्व पशुचिकित्सा दिवस के सुअवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना में एक...
27/04/2025

दिनांक 26 अप्रैल 2028 को विश्व पशुचिकित्सा दिवस के सुअवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव महोदया परम आदरणीय डॉ एन विजयलक्ष्मी मैडम और विभागीय निदेशक महोदय श्री नवदीप शुक्ला सर का बारम्बार आभार और सादर अभिवादन ।

पशुचिकित्सकों के द्वारा किए गए कार्यों के प्रति सम्मान, समाज में उनका महत्व और कैसे अपने कार्यों से हम पशुचिकित्सक एक टीम वर्क के रूप में आने वाले समय में समाज पर अपना सार्थक और गहरा प्रभाव डाल सकते हैं, ऐसे विषयों पर प्रभावी चर्चा की गई और उत्साहवर्धन किया गया ।

साथ ही पशुचिकित्सा पदाधिकारियों के क्षमता संवर्धन हेतु कुछ महत्वपूर्ण विषयों जैसे Glanders रोग की पहचान उपाय और उठाए जाने वाले कदम, पशु रोगों की रोकथाम हेतु Sero Surveillance कार्य का महत्व और पशुपालकों के रोजगार सृजन / उद्यमिता विकास हेतु NLM ( National Livestock Mission) अर्थात राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के संबंध में विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिल सकते हैं ।

आयोजन के सफल संचालन हेतु निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान आदरणीय डॉ राकेश कुमार पंजीयार सर को सादर अभिनंदन । संयुक्त निदेशक (पशु स्वास्थ्य) आदरणीय डॉ सुनील कुमार ठाकुर सर और मुख्यालय स्तर के सभी अधिकारी जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना योगदान दिया उन्हें सभी पशुचिकित्सकों की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद ।

अपने प्रभावकारी उपस्थिति और व्याख्यान देने हेतु बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ इंद्रजीत सिंह सर, सेवानिवृत डीन रांची पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ के जी नारायण सर, अध्यक्ष IAAVP cm HOD पशुचिकित्सा परजीवीविज्ञान, मद्रास पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ ए संगरण सर, प्राध्यापक सूक्ष्मविज्ञान विभाग बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय पटना डॉ मनोज कुमार सर, नोडल पदाधिकारी पोल्ट्री डॉ ब्रजभूषण बच्चू सर सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में अपना सफल योगदान दिया गया ।

इन सभी अतिविशिष्ट गणमान्य व्यक्तित्वों के साथ इस कार्यक्रम में मुझे NLM विषय पर राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना के बारे में व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित कर जो अवसर और सम्मान दिया गया वह मेरे लिए अविस्मरणीय रहा ।
सादर धन्यवाद 🙏






#विश्वपशुचिकित्सादिवस

दिनांक 26 अप्रैल 2025 को विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर बिहार पशुचिकित्सा संघ और भारतीय पशुचिकित्सा संघ के संयुक्त तत...
27/04/2025

दिनांक 26 अप्रैल 2025 को विश्व पशुचिकित्सा दिवस के अवसर पर बिहार पशुचिकित्सा संघ और भारतीय पशुचिकित्सा संघ के संयुक्त तत्वावधान में पटना में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार श्री अशोक चौधरी जी ने पशुचिकित्सा जगत के प्रति अपना मानवीय जुड़ाव, गहरा लगाव, पशुचिकित्सकों के कार्यों के प्रति सम्मान और लंबित मांगों के प्रति सहज संवेदना प्रकट की । माननीय मंत्री जी ने इस अवसर पर पशुचिकित्सकों की लंबित मांगों को माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी के समक्ष रखते हुए उन्हें उनके द्वारा ज्ञान भवन पटना में कई वर्ष पूर्व किए गए सार्वजनिक घोषणा अनुसार मानव चिकित्सकों के अनुरूप समान वेतन आदि लाभ देने हेतु अपना पूर्ण प्रयास करने की बात कही ।
इसके लिए हम पशुचिकित्सक मंत्री महोदय का बारम्बार आभार और कोटि कोटि धन्यवाद व्यक्त करते हैं ।

Good news
28/03/2025

Good news

“मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक दृष्टिकोण” पर 'सात दिवसीय आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण' बिहार के सभी जिलों के मधुमक्खी पालन में...
20/03/2025

“मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक दृष्टिकोण” पर 'सात दिवसीय आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण' बिहार के सभी जिलों के मधुमक्खी पालन में इच्छुक रखने वालों को कराया जाएगा जो कि राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एनबीएचएम), राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा "राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र, मुसहरी, मुजफ्फरपुर, बिहार" में सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है जो कि "मार्च, 2025 से दिसंबर, 2025 तक" अलग अलग चरणों में किया जाएगा । इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार समझकर फॉर्म भर सकते हैं, ताकि राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र, मुसहरी, मुजफ्फरपुर, बिहार के द्वारा आप इच्छुक उम्मीदवार से संपर्क किया जा सके ।

राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एनबीएचएम), राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं क.....

16/02/2025


जो भरा नहीं है भावों सेबहती जिसमें रस धार नहींवह हृदय नहीं, वह पत्थर हैजिसमें स्वदेश का प्यार नहीं🙏🙏🙏🙏🙏76वें गणतंत्र दिव...
26/01/2025

जो भरा नहीं है भावों से
बहती जिसमें रस धार नहीं
वह हृदय नहीं, वह पत्थर है
जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं
🙏🙏🙏🙏🙏
76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई..
जय हिंद जय भारत 🙏

डॉ मोतीलाल मदान,विश्व में भैंस का पहला सफल इन विट्रो फर्टिलाइजेशन और क्लोनिंग में अग्रणी शोध के लिए विख्यात एक भारतीय पश...
03/01/2025

डॉ मोतीलाल मदान,
विश्व में भैंस का पहला सफल इन विट्रो फर्टिलाइजेशन और क्लोनिंग में अग्रणी शोध के लिए विख्यात एक भारतीय पशुचिकित्सक

डॉ कुशाल कोनवर शर्मा,हाथी डॉक्टर के रूप में प्रसिद्ध,एक भारतीय पशुचिकित्सक
02/01/2025

डॉ कुशाल कोनवर शर्मा,
हाथी डॉक्टर के रूप में प्रसिद्ध,
एक भारतीय पशुचिकित्सक

Address

Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr DK Niraj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dr DK Niraj:

Share

Category