22/08/2025
विगत कल रात्रि के समय एक व्यक्ति द्वारा अपनी पालतू गाय को दूध ना देने के बाद सड़क पर छोड़ दिया गया। इस घटना की सूचना कुछ संवेदनशील लोगों ने गौरी सेवा टीम को दी। टीम तत्काल मौके पर पहुँची और संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। प्रारंभ में उसने गाय को घर ले जाने का आश्वासन दिया, किंतु थोड़ी देर बाद गाय को पुनः सड़क पर छोड़कर वहाँ से भाग गया।
लगभग दो घंटे तक प्रतीक्षा करने के बावजूद उस व्यक्ति ने गाय की कोई सुध नहीं ली। स्थिति को देखते हुए गौरी सेवा टीम ने तत्काल लालकुआँ पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस टीम के साथ मिलकर जब उस व्यक्ति के घर पहुँचे तो पाया गया कि वह गाय को सड़क पर छोड़कर निश्चिंत होकर घर में सो रहा था।
पुलिस द्वारा जब उसके खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई, तभी उसके परिजन सक्रिय हुए और गाय को घर लाने की बात मानी। तत्पश्चात पुलिस और टीम की मौजूदगी में गाय को सकुशल उसके घर पहुँचाया गया।
, #गौरक्षक