Gauri care society. UK

Gauri care society. UK Organization for Animal Welfare and Social Work.

22/08/2025

विगत कल रात्रि के समय एक व्यक्ति द्वारा अपनी पालतू गाय को दूध ना देने के बाद सड़क पर छोड़ दिया गया। इस घटना की सूचना कुछ संवेदनशील लोगों ने गौरी सेवा टीम को दी। टीम तत्काल मौके पर पहुँची और संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। प्रारंभ में उसने गाय को घर ले जाने का आश्वासन दिया, किंतु थोड़ी देर बाद गाय को पुनः सड़क पर छोड़कर वहाँ से भाग गया।

लगभग दो घंटे तक प्रतीक्षा करने के बावजूद उस व्यक्ति ने गाय की कोई सुध नहीं ली। स्थिति को देखते हुए गौरी सेवा टीम ने तत्काल लालकुआँ पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस टीम के साथ मिलकर जब उस व्यक्ति के घर पहुँचे तो पाया गया कि वह गाय को सड़क पर छोड़कर निश्चिंत होकर घर में सो रहा था।

पुलिस द्वारा जब उसके खिलाफ कार्यवाही की बात कही गई, तभी उसके परिजन सक्रिय हुए और गाय को घर लाने की बात मानी। तत्पश्चात पुलिस और टीम की मौजूदगी में गाय को सकुशल उसके घर पहुँचाया गया।

, #गौरक्षक

18/08/2025

लालकुआँ हाथी खाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक दृश्य हमारी आंखों ने देखा। एक गाभिन माँ, पिछले कई घंटों से सड़क पर तड़प रही थी। किसी जोरदार टक्कर के कारण समय से पहले अविकसित बच्चे का गर्भ से कुछ हिस्सा बाहर आ चुका था और गाय असहनीय पीड़ा सहते हुए धीरे-धीरे मौत के करीब जा रही थी।
हमें साथी विजय चंदौला जी द्वारा सूचना दी गयी, जिसके बाद हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच पर साथ ही शिव शक्ति सेवा दल लालकुआँ और स्थानीय साथियों के सहयोग से एक कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया,माँ के गर्भ से उस अविकसित मृत बच्चे को बाहर निकाला गया। दुख इस बात का है कि बच्चा अविकसित था जिस कारण उसे बचाया नहीं जा सका, लेकिन संतोष इस बात का है कि समय रहते हम गाय की जान बचाने में हम सफल हुए।
सोचिए, अगर कुछ देर और हो जाती तो यह बेजुबान माँ भी हमें छोड़ देती। उसकी आँखों में दर्द के साथ-साथ जैसे एक सवाल भी था – ‘क्या मेरी पीड़ा किसी को दिखाई नहीं देती?’
दोस्तों, यह सिर्फ एक गाय नहीं है, यह हमारी संस्कृति, हमारी मातृत्व की पहचान है। आज की यह सेवा हमारे लिए सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, बल्कि जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है। आइए, संकल्प लें कि ऐसे हर बेसहारा प्राणी के साथ खड़े रहेंगे, ताकि कोई भी गाय सड़क पर तड़प-तड़प कर अपनी जान न गँवाए।”

17/08/2025

न्यायालय से न्याय की उम्मीद है शोषण की नहीं.

16/08/2025

शेल्टर के अंदर मिट्टी, राख़ आदि का भरान कर ज़मीन को समतल वनाने हेतु कार्य.

14/08/2025

लगातार तेज बरसात के कारण बिंदुखत्ता की गौला नदी उफान पर आ गई, जिससे सैकड़ों गौवंश बीच धार में फंसकर अपनी जान बचाने के लिए जूझ रहे थे। पानी की तेज लहरें उनके लिए मौत का खतरा बन चुकी थीं, लेकिन गौरी सेवा टीम और अन्य समर्पित गौसेवकों ने बिना समय गंवाए जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू अभियान चलाया। अथक प्रयासों और अदम्य साहस से सभी गौवंश को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया गया.

09/08/2025

Construction work in a shelter ✌️

08/08/2025
Dog rescue
07/08/2025

Dog rescue

04/08/2025

बीती रात लालकुआँ क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई,घटना की सूचना मिलते ही गौरी सेवा टीम मौके पर पहुँची और मृत गाय को रात्रि ही सुरक्षित स्थान पर मिट्टी दी गई, साथ ही मौके पर मौजूद वाहन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, जिसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।

03/08/2025

ये नंदी महाराज लालकुआँ 25 ऐकड़, रेलवे कॉलोनी के पास है, जिसके सींग में काफ़ी गंभीर चोट लगी हुई है, मौके पर हमने इसका प्राथमिक उपचार कर दिया है, साथ ही इसे निरंतर उपचार की आवश्यकता है ताकि ये जल्द स्वस्थ हो सके.

01/08/2025

Thanks Nagar panchayat lalkuan to rescue cow
भवन निर्माण कर्ता की लापरवाही का दर्दनाक परिणाम.

ये गाय लालकुआँ भवन निर्माण स्थल पर पानी से भरे गहरे टैंक में घुस गई, लापरवाही की हद तब पार हो गयी जब ये गाय 12-13 घंटो से ठंडे पानी में ठिठुरती रही और निर्माणकर्ता द्वारा इसके बचाव हेतु कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया,

स्थिति की जानकारी मिलने पर नगरपंचायत लालकुआँ को सूचित किया गया, जिसके बाद संयुक्त प्रयास से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया,कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सकुशल बाहर निकाला गया और तत्काल उपचार की व्यस्था की गई.

(यह घटना चेतावनी है की जरा सी लापरवाही किसी की जान जोखिम में डाल सकती है )


#गौरक्षक #गौवंश

31/07/2025

घायल सांड का रेस्क्यू – पीड़ा से मुक्ति की ओर एक संघर्षपूर्ण प्रयास

कई दिनों से पीड़ा में सड़कों पर भटक रहे एक घायल सांड को आज हमारी टीम ने रेस्क्यू किया।
उसकी पूँछ का आधा हिस्सा किसी धारदार हथियार या अज्ञात कारण से कट चुका था, और घाव में लगातार खून बह रहा था। लंबे समय से बिना उपचार के यह घाव और अधिक गंभीर हो गया था।

दिन के समय वाहनों की तेज आवाजाही और भीड़ के कारण उसका रेस्क्यू करना बेहद जोखिमभरा और आम लोगों के लिए भी ख़तरनाक हो रहा था।
इसी वजह से हमारी टीम ने रात में ही करीब 3 से 4 घंटे की कठिन मशक्कत के बाद उसका सफल रेस्क्यू किया और प्राथमिक उपचार दिया।

यह सिर्फ एक सांड को बचाने का प्रयास नहीं था,
यह एक बेजुबान की पीड़ा को समझने, उसे राहत देने और इंसानियत का फर्ज निभाने की कोशिश थी

"हमारा प्रयास हर जख्म पर मरहम बन सके।"

Address

Bindukhatta
Lalkuan
262402

Telephone

+917300824827

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gauri care society. UK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gauri care society. UK:

Share