18/09/2024
हमारे व्यापारिक प्रतिष्ठान से अपील 🙏
आप सभी सम्मानित क्षेत्रीय किसान भाई, कई सालों से आप लोगों की समस्या को दूर करने के लिए सुझाव प्रस्तुत करते हैं.....
1.) जिस किसान भाई को हमारे ऊपर अथवा हमारे प्रोडक्ट (सामान) पर भरोसा/विश्वास हो कृपया वही लोग हमारे यहाँ से सामान लें....
2.) कोई भी सामान नगद लें....
3.) उधार लेते हैं तो सम्मानित हो तभी लें
जिससे हमें आप से अपना पैसा मांगते समय बेवजह झिक-झिक न करना पड़े...
4.) उधार ले भी तो 15 दिन के अंदर अदा कर दें....
5.) हमारे व्यापारिक प्रतिष्ठान पर CCTV 📷 लगा हुआ है, यदि आप 15 दिन के अंदर अपना भुगतान करने हमारे यहाँ आते हैं तो लेंन- देंन में कोई कमी पायी जाती है तो कैमरे के माध्यम से इसका हल हैं...
6.) यदि उधार लिखवा कर, 2-4-6 महीने अथवा 2-4 साल बाद हमारे यहाँ आ कर, अपना किया हुआ उधार के राशि को गलत बता रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी आप की होंगी,
ऐसी दशा में हमारे रजिस्टर मे अंकित राशि को सही मानना पड़ेगा....
7.) ऐसा नही है कि हमारा व्यापारिक प्रतिष्ठान आप के भावनाओं को आहत करने के लिए ऐसा सुझाव प्रस्तुत किया है, और न ही किसी किसान भाई के उधार राशि को अपने शब्दों के बंधन में बाँध कर उसका गलत प्रयोग किया जायेगा....
ऐसे सुझाव से आप का भरोसा और हमारा व्यापारिक प्रतिष्ठान सुरक्षित और विश्वसनीयता को सुनिश्चित करता है!
8.) #बीज आप हमारे यहाँ से किसी भी मौसम में कोई भी बीज लें....
पहले उसका अंकुर लगा लें, जिससे सुनिश्चित हो जाएं कि बीज में अंकुरण सही हैं....
हमारा व्यापारिक प्रतिष्ठान किसी भी बीज के 90-95℅ अंकुरण के लिए प्रतिबद्ध हैं, शर्त यही होगा कि खेत में बीज बुआई से पूर्व बीज को अंकुरित के देख लें,
यदि ऐसी दशा में आप के बीज में अंकुरण नही आता है तो हमारी पूर्ण जिम्मेदारी है....
और यदि आप बुआई से पूर्व अंकुरण नही लगाए, और सीधे बुआई कर दिए और पुरे वर्ष में किसी भी फसल के बीज में जमाव नही आया तो इसकी कोई जिम्मेदारी हमारा व्यापारिक प्रतिष्ठान नही उठायेगा !!
9.) #दवा यदि आप को हमारे
(a.)व्यापारिक प्रतिष्ठान और हमारे दवा पर पूर्ण भरोसा हो, तभी हमारे यहाँ से कोई दवा लें,
(b.)अथवा हमारा दवा आप के किसी पडोसी के यहाँ बेहतर प्रदर्शन किया हो तब लें,
(c.) खर-पतवार की दशा में जब आप के खेत में #खरपतवार 2-4 पत्ती अथवा 22-25 दिन के खर-पतवार हो...
यदि आप (a.) से (c.) की दशा को नही पूर्ण करते हैं तो ऐसी दशा में हमारे
व्यापारिक प्रतिष्ठान कोई जिम्मेदारी नही लेता!!
👉 फिर भी आप फसल के किसी भी अवस्था में हमारे पास आते हैं...दवा लेने तो हम आप को मना नही करेंगे, क्योंकि हमारा काम ही है, आप को सामान उपलब्ध करना!!
10.) सामान लेते समय सुनिश्चित कर ले, कैसे प्रयोग करना है किस किस दशा में....
धन्यवाद
Shri Devi Agriclinic & Agribussines center 222139
श्री देवी एग्रीक्लिनिक & एग्रीबिजनेस सेंटर धौरइल खलीलपुर जौनपुर।
9454040636
8542856612