Jaunpur Rescue Team

Jaunpur Rescue Team जौनपुर रेस्क्यू टीम बेजुबान जानवरो क?

सीमा यादव जी का लगातार ब्लड रिसाव की वजह से ब्लड की बेहद आवश्यकता थी कोई डोनर ना मिलने की वजह से परिवार व पीड़िता बेहद प...
04/11/2023

सीमा यादव जी का लगातार ब्लड रिसाव की वजह से ब्लड की बेहद आवश्यकता थी कोई डोनर ना मिलने की वजह से परिवार व पीड़िता बेहद परेशान थे ऐसे इमरजेंसी क्षण में जौनपुर रेस्क्यू टीम सर्वेश यादव जी ने ब्लड डोनेशन कर उनकी मदद किया।

विकाश जी ने जौनपुर रेस्क्यू टीम की तरफ से ब्लड डोनेशन कर जरूरतमंद को दो यूनिट प्लेटलेट दिया उसके लिए जौनपुर रेस्क्यू टीम...
04/11/2023

विकाश जी ने जौनपुर रेस्क्यू टीम की तरफ से ब्लड डोनेशन कर जरूरतमंद को दो यूनिट प्लेटलेट दिया उसके लिए जौनपुर रेस्क्यू टीम उनका बहुत बहुत धन्यवाद करती है एवम उनके उज्वल भविष्य की मनोकामना करती है।

बहुत ही खूबसूरत बच्चा चेहरे की मुस्कान बेवजह ही आकर्षित करती है.. बच्चे का पैर टूट गया था मां-बाप दिन हीन गरीब लाचार बच्...
17/10/2023

बहुत ही खूबसूरत बच्चा चेहरे की मुस्कान बेवजह ही आकर्षित करती है..

बच्चे का पैर टूट गया था मां-बाप दिन हीन गरीब लाचार बच्चों का पैर टूट जाने के बाद एकदम से निराश हो गए थे.
जौनपुर रेस्क्यू टीम की मदद से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आई है यह मुस्कान देखकर आज मन आनंदित हो उठा. दिल करता है कि कितने लोगों के काम आ सकूं कितने लोगों की मदद कर सकूं 🙏

जौनपुर रेस्क्यू टीम को सहयोग करने वाले सभी साथियों का शुक्रिया🙏

ये जौनपुर रेस्क्यू टीम बेहद ही सक्रिय सदस्य में से एक है जो ब्लड देने पहुंचे ब्लड टेस्ट करने पर 15.5 यूनिट ब्लड था फिर भ...
17/10/2023

ये जौनपुर रेस्क्यू टीम बेहद ही सक्रिय सदस्य में से एक है जो ब्लड देने पहुंचे ब्लड टेस्ट करने पर 15.5 यूनिट ब्लड था फिर भी जागरूकता की कमी की वजह से ब्लड डोनेट नही किया। मरीज सौरभ जी की बहन है।
।।फोटो खिचाने के शौकीन ll
ll जय हिंद जय भारत।।

जौनपुर रेस्क्यू टीम के सक्रिय सदस्य अरुण बिंद जी ने एक जरूरत मंद को ब्लड देकर सहयोग किया। जरूरतमंद एक महिला जिनका नाम बब...
17/10/2023

जौनपुर रेस्क्यू टीम के सक्रिय सदस्य अरुण बिंद जी ने एक जरूरत मंद को ब्लड देकर सहयोग किया। जरूरतमंद एक महिला जिनका नाम बबिता है जो बेहद ही लाचार है बच्चे की सर्जरी की वजह से 7 यूनिट ब्लड होने की वजह से ब्लड के लिए काफी परेशान थे उस कठिन समय में अरुण जी का ये कदम बेहद ही सराहनीय था ।

01/10/2023
गौवांश से लोड गाड़ी को पकड़ा।
01/10/2023

गौवांश से लोड गाड़ी को पकड़ा।

24/09/2023

नेवढ़िया क्षेत्र में पहली बार स्नेक रेस्क्यू करते हुए। डर के साथ साहस दिखाना एक अलग ही कला है। ट्रेनिंग का पहला दिन और पहला रेस्क्यू SMP पंडित जी के साथ मन में एक डर इलाज के लिए पहले से प्रावधान करना ही असली डर का सबूत है।

मडियाहू क्षेत्र के इटावा बाजार के पास से गुजर रहे जौनपुर रेस्क्यू टीम के संचालक संदीप जी व जौनपुर रेस्क्यू टीम के सदस्य ...
24/09/2023

मडियाहू क्षेत्र के इटावा बाजार के पास से गुजर रहे जौनपुर रेस्क्यू टीम के संचालक संदीप जी व जौनपुर रेस्क्यू टीम के सदस्य शिवा भाई वह विजय जी कहीं किसी काम से जा रहे थे । अचानक से कुछ गायों के ऊपर उनकी नजर पड़ी जिनके गले में रस्सी का फंदा पड़ा था रस्सी के फंदा की वजह से उनका गला कटा जा रहा था। जौनपुर रेस्क्यू टीम के सदस्य उसको पकड़ के रस्सी काटे और स्थानीय पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज करवाये।
*इसके लिए मैं पूरी जौनपुर रेस्क्यू टीम का धन्यवाद करता हूं* 🙏

बेहद ही गरीब परिवार के बच्चे का एक्सीडेंट होने की वजह से उसके पैर की हड्डी 3 टुकड़े में टूट जाने के बाद मां बाप की आशा भ...
19/09/2023

बेहद ही गरीब परिवार के बच्चे का एक्सीडेंट होने की वजह से उसके पैर की हड्डी 3 टुकड़े में टूट जाने के बाद मां बाप की आशा भी टूट चुकी थी। ऐसे में जौनपुर रेस्क्यू टीम उस बच्चे का ऑपरेशन कराया तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य के रूप में मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हु।
भगवान करे बच्चा जल्द ही स्वस्थ्य हो जाए।

जौनपुर रेस्क्यू टीम के योद्धा IMA ब्लड बैंक पर।  *रक्तदान महादान*                                            *जय हिंद जय...
19/09/2023

जौनपुर रेस्क्यू टीम के योद्धा IMA ब्लड बैंक पर। *रक्तदान महादान* *जय हिंद जय भारत बंदे मातरम*

Address

Jaunpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaunpur Rescue Team posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share