Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur

  • Home
  • India
  • Jaipur
  • Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur

Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur A Centre of Excellence for Higher Veterinary Education (Rajasthan University of Veterinary and Animal Sciences, Bikaner)
Email ID: [email protected]

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी हेतु बैठक का आयोजनजयपुर, 01 अगस्त । राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (...
01/08/2025

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन
जयपुर, 01 अगस्त । राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु माननीय कुलगुरू प्रो. (डाॅ.) त्रिभुवन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। प्रो. (डाॅ.) गोविन्द सहाय गौतम, कुलसचिव रुवास (जोबनेर) जयपुर ने सभी का स्वागत करते हुए बैठक का एजेंडा़ प्रस्तुत किया। बैठक में माननीय कुलगुरू ने कहा कि विश्वविद्यालय बनने के बाद स्वतंत्रता दिवस पहला राष्ट्रिय पर्व है जिसका भव्य व गरीमामय आयोजन स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर परिसर में किया जाना है। इस संबंध में विस्तृृत दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक व अनुसंधान उत्कृृष्टता के लिए संकाय सदस्यों तथा मेरिट लिस्ट में आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर रुवास (जोबनेर) जयपुर कि प्रो. (डाॅ.) संजीता शर्मा अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन, प्रो. (डाॅ.) बलवन्त मेश्राम, निदेशक अनुसंधान, प्रो. (डाॅ.) रोहिताश दाधिच, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, डॉ. समिता सैन पी.एम.ई. अध्यक्ष, डाॅ. विकास गालव परीक्षा नियंत्रक, डाॅ. बरखा गुप्ता प्रभारी आई.यू.एम.एस, डाॅ. नवाव सिंह प्रभारी वी.सी. सचिवालय, डाॅ. सुभाष चन्द प्रभारी जन संपर्क प्रकोष्ठ, डाॅ. निर्मल कुमार जेफ सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. सुरेन्द्र सिहं शेखावत शैक्षणिक समन्वयक, डाॅ. जितेन्द्र बडगुर्जर प्रभारी भवन एवं सुरक्षा तथा वी.सी. सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। बैठक के अन्त में प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना, वित्तनियंत्रक व अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर द्वारा गोद लिये गाँव खतेपुरा में पशुचिकित्सा शिविर एवं वृृक्षारोपण का आयोजन जयपुर, 25 जुलाई। स्न...
25/07/2025

पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर द्वारा गोद लिये गाँव खतेपुरा में पशुचिकित्सा
शिविर एवं वृृक्षारोपण का आयोजन
जयपुर, 25 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशुचिकित्सा संकुल कि विशेषज्ञ टीम द्वारा शुक्रवार को विश्वविद्यालय सामाजिक दायित्व के तहत गोद लिये गाँव खतेपुरा में पशु स्वास्थ्य जाॅच एवं ईलाज शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के पशुचिकित्सा संकुल के प्रभारी डाॅ. सुरेश कुमार झीरवाल ने बताया कि शिविर में कुल 35 पशुओं का विभिन्न बीमारियों के लिए ईलाज किया गया जिनमें भैस, भेड़ व बकरी शामिल थे। संस्थान के पशु शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डाॅ. प्रदीप कुमार, मेड़िसन विभाग के डाॅ. विक्रम सिंह गुर्जर व मादा पशु रोग एवं प्रसुति विभाग के डाॅ. अभय कुमार मीणा व स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बृृजेश मीणा तथा संस्थान के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने शिविर में अपनी सेवाऐं प्रदान की। शिविर में स्थानीय लोगो ने बढ-चढकर भाग लिया। संस्था के विश्वविद्यालय सामाजिक दायित्व समन्वयक डाॅ. संजय कुमार रेवानी ने बताया कि शिविर के दौरान खतेपुरा गाँव में वृृक्षारोपण भी किया गया। स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि श्री दीपक कुमार मीणा ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग किया। कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) रोहिताश दाधिच द्वारा शिविर के सफल आयोजन एवं वृृक्षारोपण के लिए सभी संबंधित संकाय सदस्यों, स्नातकोत्तर विद्यार्थियों तथा सहायकों को बधाई दी।

डॉ. एस. के. झीरवाल ने हैदराबाद में हुई कार्यशाला में पशु नेत्र रोगों पर व्याख्यान दिया जयपुर, 21 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुच...
21/07/2025

डॉ. एस. के. झीरवाल ने हैदराबाद में हुई कार्यशाला में पशु नेत्र रोगों पर व्याख्यान दिया
जयपुर, 21 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशुचिकित्सा क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स प्रभारी डॉ. एस. के. झीरवाल ने तेलंगाना के प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन के आमंत्रण पर हैदराबाद में पशु नेत्र रोगों के निदान एवं उपचार पर 20 जुलाई 2025 को एक दिवसीय कार्यशाला में व्याख्यान दिया। इस कार्यशाला में तेलंगाना के लगभग 50 वेटरनरी प्रैक्टिशनर्स ने भाग लिया और पशु नेत्र रोगों से संबंधित जानकारी हासिल की। डॉ. झीरवाल पशु नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष पहचान रखते हैं और पूर्व में भी देश के विभिन्न हिस्सों में व्याख्यान हेतु आमंत्रित किए जाते रहे हैं। कार्यशाला के दौरान डॉ. झीरवाल ने पशु नेत्र रोगों के निदान एवं उपचार पर विस्तृत जानकारी प्रदान की और हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस का प्रदर्शन किया। संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना ने कहा कि पशुओं में नेत्र चिकित्सा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है और हमें इस क्षेत्र में अधिक जागरूकता और शिक्षा की आवश्यकता है।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में विद्यार्थियों का इंटर्नशिप कार्यक्रम का आरम्भ  जयपुर, 18 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक...
18/07/2025

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में विद्यार्थियों का इंटर्नशिप कार्यक्रम का आरम्भ
जयपुर, 18 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम गुरूवार से शुरू हो गया है। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना ने इंटर्नशिप के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को ईमानदारी, अनुशासन व समयनिष्ठा से काम करने कि सीख देता है। उन्होने कहा कि इंटर्नशिप पूर्ण होने के बाद विद्यार्थी अपने काम से ना केवल स्वयं बल्कि संस्थान का राज्य व देशभर में नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में इंटर्नशिप समन्वयक डाॅ. रश्मि सिहं ने इंटर्नशिप कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम भारतीय पशुचिकित्सा परिषद के रेगुलेशन अनुसार एक साल का रहेगा जिसमें विद्यार्थी ना केवल राज्य बल्कि राज्य के बाहर भी अलग-अलग विभागों व ईकाइयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रभारी पशुचिकित्सा संकुल डाॅ. सुरेश कुमार झीरवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जो कुछ जीवन में बनने जा रहे है उसे प्रत्यक्ष व जीवंत रूप में इंटर्नशिप के दौरान महसूस कर पायेंगे। कार्यक्रम में डाॅ. सत्यवीर सिंह, डाॅ. नजीर मोहम्मद व डाॅ. सुमित प्रकाश यादव ने अपने-अपने विभागों में काम करने के तौर तरीको पर चर्चा की। संस्थान के 49 विद्यार्थी इंटर्नशिप कार्यक्रम में भाग ले रहें है।

विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनजयपुर, 07 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुच...
08/07/2025

विश्व जूनोसिस दिवस के अवसर पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
जयपुर, 07 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के जूनोटिक रोग निदान, निगरानी एवं अनुक्रिया केन्द्र (सी.डी.एस.आर.जेड.) द्वारा सोमवार को ’’विश्व जूनोसिस दिवस’’ के अवसर पर एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स के जूम प्लेटफार्म पर ऑनलाइन राष्ट्रिय सेमीनार व पोस्टर प्रतियोगिता तथा जूनोटिक रोगों कि जागरूकता संबंधित व्याख्यान का आयोजन किया गया। सी.डी.एस.आर.जेड. परियोजना के मुख्य अन्वेशक व संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीणा के नेतृत्व में ऑनलाइन राष्ट्रिय सेमीनार का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता महोदय ने अपने स्वागत भाषण में सेमीनार से जुडे अथितियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए विश्व जूनोसिस दिवस पर जूनोटिक रोगों पर अपने विचार रखें। साथ हि उन्होने संस्थान के जूनोटिक रोग निदान, निगरानी एवं अनुक्रिया केन्द्र (सी.डी.एस.आर.जेड.) द्वारा चलायी जा रहे विभिन्न गतिविधयों के बारे में बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर के माननीय कुलगुरू प्रो. (डाॅ.) त्रिभुवन शर्मा ने जूनोटिक रोगों के कारण मानव व पशु स्वास्थ्य एवं पशु उत्पादन को हो रहे नुकसान पर चर्चा कि तथा भविष्य में वन्य जीवों के कारण जूनोटिक रोगों की संख्या बढ़ने कि आशंका जतायी। सेमीनार के प्रथम व्यक्ता डाॅ. एस.वी.एस. मलिक, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक, भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली ने वर्तमान में जूनोटिक रागों के परिदृृश्य व कारणों पर चर्चा करते हुए बताया कि जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विकरण उभरते हुए पशुजन्य रोगों का मुख्य कारण है। उन्होने मनुष्य, पशु एवं पर्यावरण स्वास्थ्य को महत्व देते हुए कहा कि बहु-विषयक सहयोग द्वारा वन हेल्थ सिद्धान्त को हासिल किया जा सकता है उन्होने एंथ्रोक्स, ब्रुसेला व रेबीज़ जैसी कई जूनोटिक बिमारियों के वन हेल्थ दृृष्टिकोण प्रस्तुत किये साथ ही उन्न्होने वन हेल्थ से संबंधित अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रिय निगरानी माॅडल्स के बारे में बताया। सेमीनार के अन्य वक्ता डाॅ. जेस वर्गीज वरिष्ट वैज्ञानिक वन्य जीव संरक्षण, प्रबंधन और रोग निगरानी केन्द्र भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली ने मनुष्य व वन्य जीवों के बीच हो रहे जूनोटिक रोगों पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होने मानव व वन्य जीवों के मध्य पशु जन्य रोगों के फैलाव में चमगादडों कि भूमिका पर प्रकाश डाला। सेमीनार में 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डाॅ. विकास गालव, डाॅ. संदीप कुमार शर्मा, डाॅ. निर्मल कुमार जेफ, डाॅ. ज्योति, डाॅ. श्रुति पायसी ने सेमीनार में सहआयोजन सचिव की भूमिका निभायी। सेमीनार के अन्त में सी.डी.एस.आर.जेड. परियोजना के सह-अन्वेषक डाॅ. विकास गालव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए प्रभारी साहित्यिक डाॅ. श्वेता चैधरी की उपस्थिति में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान में सेवा प्रदाता के माध्यम से कार्यरत मानव संसाधन को विश्व जूनोसिस दिवस की महत्ता बताने हेतु एक जागरूकता व्याख्यान का भी आयोजन किया गया जिसमें सी.डी.एस.आर.जेड. परियोजना के सह-अन्वेषक डाॅ. निर्मल कुमार जेफ द्वारा जूनोटिक रोगों से संबंधित जानकारी दी गयी।

पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर में घोडों के व्यवहार एवं पालन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन  जयपुर, 01 जुलाई। स्नातकोत्तर पशु...
01/07/2025

पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर में घोडों के व्यवहार एवं पालन पर
तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
जयपुर, 01 जुलाई। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशुचिकित्सा संकुल में ब्रुक्स इंडिया लिमिटेड़ द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना ने अपने स्वागत भाषण में प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम अन्तिम वर्ष के छात्रों के लिए घोडा़े में होने वाली विभिन्न बिमारीयों व उनके निदान करने में सहायक सिद्ध होगा। पशुचिकित्सा संकुल के प्रभारी एवं आयोजन सचिव डाॅ. सुरेश कुमार झीरवाल ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन दिन चलेगी जिसमें घोडों के व्यवहार, उनकी बिमारियों एवं निदान से संबंधित विशेषज्ञ व्याख्यान के साथ-साथ प्रायोगिक सत्र भी शामिल है। उन्होने बताया कि भविष्य में पशुचिकित्सा संकुल द्वारा घोडापालकों को बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। इस प्रशिक्षण में ब्रुक्स इंडिया लिमिटेड दिल्ली के विशेषज्ञ डाॅ विवेकानन्द ने घोडों में होने वाले बिमारियों व उनके प्रबंधन पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होने कहा कि घोडों की हैंडलिंग के लिए उसके व्यवहार को जानना अति आवश्यक है जिसका उन्होने प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. निर्मल कुमार जेफ द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में उन्होने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर मेंजेम पोर्टल पर खरीददारी का प्रशिक्षण आयोजितजयपुर 30 ...
30/06/2025

राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर में
जेम पोर्टल पर खरीददारी का प्रशिक्षण आयोजित
जयपुर 30 जून। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर के वी.सी. सचिवालय में सोमवार को गर्वमेंट ई मार्केट प्लेस (जेम) पर खरीददारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अध्यक्ष रुवास, (जोबनेर) जयपुर के माननीय कुलगुरू प्रो. (डाॅ.) त्रिभुवन शर्मा ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन खरीददारी पर चर्चा करते हुए कहा कि भविष्य में ऑनलाइन प्लेटफार्म खरीददारी का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगा। माननीय कुलगुरू ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऑनलाइन पोर्टल पर खरीददारी की पूर्व भ्रांतियों को भुलाकर आज के प्रशिक्षण में जेम पोर्टल पर खरीददारी कि सभी बारीकियां सीख पायेंगे। रूवास (जोबनेर) जयपुर के वित्त नियंत्रक एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर. के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना ने जेम पर खरीददारी करने में आ रही कठिनाईयों पर चर्चा की और बताया कि जेम पर खरीददारी आवेदन डालते समय बहुत ही सजग रहने की आवश्यकता है। यह प्रशिक्षण डाॅ. बरखा गुप्ता प्रभारी, आई.यु.एम.एस. कि देखरेख में सम्पन हुआ। प्रशिक्षण कि आयोजन सचिव व प्रभारी आई.यु.एम.एस., डाॅ. बरखा गुप्ता ने प्रशिक्षण की रूपरेखा बतायी। जेम पोर्टल से प्रशिक्षण विशेषज्ञ सुश्री साक्षी अग्रवाल ने “जेम पोर्टल रूपरेखा और खरीददारी तरिको” पर अपना व्याख्यान दिया जिसमें उन्होने बताया कि जेम एक पारदर्शी, कांटेक्टलेस व पेपरलेस ऑनलाइन खरीददारी का माध्यम है। उन्होने जेम पोर्टल पर खरीददारी कि पूर्ण प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया। इस कार्यक्रम में रूवास (जोबनेर) जयपुर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी के प्रो. (डाॅ.) रोहिताश दाधिच, पी.जी.आई.वीई.आर. जयपुर व डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी, बस्सी के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा आर.एस.एल.एम.टी.आई. के अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में रूवास (जोबनेर) जयपुर के कोषाधिकारी एवं परीक्षा नियत्रंक डाॅ. विकास गालव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में कुत्ते एवं बिल्लियों के लिए अलग ओ.पी.डी. का लोकार्पणजयपुर 30 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा श...
30/06/2025

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में कुत्ते एवं बिल्लियों के लिए अलग ओ.पी.डी. का लोकार्पण
जयपुर 30 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशुचिकित्सा संकुल में सोमवार को कुत्ते एवं बिल्लियों को समर्पित दो अलग अलग ओ.पी.डी. का लोकार्पण राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर के माननीय कुलगुरू प्रो. (डाॅ.) त्रिभुवन शर्मा द्वारा किया गया। माननीय कुलगुरु ने इस अवसर पर खुशी जताते हुए कहा की कुत्ते एवं बिल्लियों के लिए अलग अलग ओ.पी.डी. बनने से पालतु पशु प्रेमीयों को कुत्ते एवं बिल्लियों के लिए बेहतर इलाज कि सुविधाएं मिल पायेगी। इस अवसर पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीणा ने कहा कि कुत्ते व बिल्लियों के लिए अलग से ओपीडी यूनिट बनाने से कुत्ते बिल्ली समूह के पशु के विशिष्ट इलाज में सहायता मिलेगी। पशुचिकित्सा संकुल के प्रभारी डाॅ. सुरेश कुमार झीरवाल ने बताया के वर्तमान में संस्थान कि ओ.पी.डी. में आने वाले बीमार पशुओं कि संख्या बढी है जिससे कुत्ते एवं बिल्लियों के लिए अलग अलग यूनिट बनाई गयी है। इस अवसर पर राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर के निदेशक अनुसंधान प्रो. (डाॅ.) बलवंत मेश्राम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी के प्रो. (डाॅ.) रोहिताश दाधिच तथा पशुचिकित्सा संकुल के संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर में नेत्र से संबंधित औगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी में सिम्युलेटर संवेदीकरण पर तीन दिवसीय कार...
27/06/2025

पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर में नेत्र से संबंधित औगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी में सिम्युलेटर संवेदीकरण पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

जयपुर, 27 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर के पशुचिकित्सा संकुल द्वारा नेत्र से संबंधित औगमेंटेड रियलिटी/वर्चुअल रियलिटी में सिम्युलेटर संवेदीकरण पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना ने राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय राजुवास (जोबनेर), जयपुर के माननीय कुलगुरू प्रो. (डाॅ.) त्रिभुवन शर्मा व प्रथम महिला श्रीमती कीर्ती शर्मा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अधिष्ठाता महोदय ने अपने स्वागत भाषण में कार्यशाला कि प्रशंसा करते हुए बताया की सिम्युलेटर प्रशिक्षण पशुचिकित्सा में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। उन्होने “हेल्प मी सी” के डाॅ. आशिष बच्छव को सम्बोधित करते हुए कहा की डाॅ. बच्छव संस्थान के लिए सिम्युलेटर आधारित टैªनिंग के लिए आधारभुत सुविधाए उपलब्ध करवाने के इच्छुक है। अधिष्ठाता महोदय ने सिम्युलेटर आधारित प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने की संभावना तलाशने पर जोर दिया। राजुवास (जोबनेर), जयपुर के माननीय कुलगुरू प्रो. (डाॅ.) त्रिभुवन शर्मा ने कार्यशाला पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की इस कार्यशाला से ना केवल संस्थान की कार्यदक्षता बढे़गी बल्कि राजस्थान के पशुपालको को पशु नेत्र शल्य चिकित्सा का लाभ मिलेगा। माननीय कुलगुरू ने पशुचिकित्सा संकुल के प्रभारी एवं आयोजन सचिव डाॅ. सुरेश कुमार झीरवाल व उनकी टीम को इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। पशुचिकित्सा संकुल के प्रभारी एवं आयोजन सचिव डाॅ. सुरेश कुमार झीरवाल ने एम.एस.आई.सी.एस. पद्धति द्वारा स्वानों में की गई केटारेक्ट सर्जरी पर व्याख्यान दिया। डाॅ. झीरवाल ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला में व्याख्यान व तीन स्वानों में एम.एस.आई.सी.एस. पद्धति द्वारा केटारेक्ट सर्जरी कर ईलाज किया गया। कार्यशाला के विशेषज्ञ डाॅ. आशिष बच्छव, एच.एम.एस विजन पी.एल.सी डायरेक्टर प्रोडक्ट मैनेजमेंट मुम्बई महाराष्ट्र ने बताया कि वह मानव नेत्र चिकित्सा करते है परन्तु इस कार्यशाला में पशुओं में नेत्र चिकित्सा करने का अवसर प्राप्त हुआ जो उनके लिए एक नया व रोमांचित अनुभव रहा। कार्यक्रम में राजुवास, (जोबनेर) जयपुर के निदेशक अनुसंधान प्रो. (डाॅ.) बलवन्त मेश्राम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी के प्रो. (डाॅ.) रोहिताश दाधिच, क्लिनिकल विभाग के संकाय सदस्यों, स्नातकोत्तर विद्यार्थी व प्रतिभागी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंच का संचालन डाॅ. रश्मि सिंह द्वारा किया गया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर में नेत्र से संबंधित संवर्धित वास्तविकता/आभासी वास्तविकता में सिम्युलेटर संवेदीकरण पर कार्यशाला ...
25/06/2025

पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर में नेत्र से संबंधित संवर्धित वास्तविकता/आभासी वास्तविकता में सिम्युलेटर संवेदीकरण पर कार्यशाला का आयोजन
जयपुर, 25 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में पशुचिकित्सा संकुल द्वारा नेत्र से संबंधित संवर्धित वास्तविकता/आभासी वास्तविकता में सिम्युलेटर संवेदीकरण पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिष्ठाता डाॅ. धर्म सिंह मीना ने अपने स्वागत भाषण में कार्यशाला आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसके सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की। अधिष्ठाता महोदय ने बताया कि वर्तमान समय में पशुओं में नेत्र संबंधी रोगों के निदान हेतु यह कार्यशाला उपयोगी सिद्ध होगी। पशुचिकित्सा संकुल के प्रभारी एवं आयोजन सचिव डाॅ. सुरेश कुमार झीरवाल ने बताया कि यह कार्यशाला तीन दिन चलेगी जिसमें प्रथम दिन विशेषज्ञ व्याख्यान, दुसरे दिन तीन केटारेक्ट सर्जरी का प्रदर्शन किया जायेगा तथा तीसरे दिन की गई सर्जरी का फोलोअप व मूल्यांकन किया जायेगा। कार्यशाला में आज विशेषज्ञ व्याख्यान डाॅ. आशिष बछव, एच.एम.एस विजन पी.एल.सी डायरेक्टर प्रोडक्ट मैनेजमेंट मुम्बई महाराष्ट्र द्वारा संवर्धित वास्तविकता/आभासी वास्तविकता में सिम्युलेटर का केटारेक्ट सर्जरी में उपयोग विषय पर विस्तृृत व्याख्यान दिया गया। कार्यशाला में संस्था के क्लिनिकल विभाग के संकाय सदस्यों, स्नातकोत्तर विद्यार्थियों व अपोलो वेटरनरी काॅलेज के संकाय सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में संकाय सदस्यों व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने बढ-चढकर भाग लिया व कार्यशाला के आयोजन पर खुशाी जाहिर की। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. रश्मि सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में फ्रेशर्स पार्टी “ह्नदयम्-2025” का आयोजन सीनियर्स ने जूनियर्स का किया स्वागतजयपुर, 25 जून। स...
25/06/2025

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में फ्रेशर्स पार्टी “ह्नदयम्-2025” का आयोजन सीनियर्स ने जूनियर्स का किया स्वागत
जयपुर, 25 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 2023-24 बैच के स्नातक सीनियर विद्यार्थियों द्वारा संस्थान में आए 2024-25 बैच के नये स्नातक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए बुधवार को फ्रेशर्स पार्टी “ह्नदयम्-2025” का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अधिष्ठाता महोदय ने कहा की फ्रेशर-डे नव प्रवेशित विद्यार्थियों के काॅलेज जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन है। जिससे विद्यार्थियों में आपसी सामंजस्य व सहयोग की भावना का विकास होता है। साथ ही उन्होने कहा की विद्यार्थियों को जाति, धर्म व क्षेत्र से उपर उठकर अपने साथी विद्यार्थियों को पशुचिकित्सक की दृृष्टि से देखना चाहिए और पशुचिकित्सा के क्षेत्र से सम्बंधित अन्य महाविद्यालय के शिक्षको व विद्यार्थियों के संपर्क में रहना चाहिए ताकि वर्तमान एवं भविष्य में इस क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से स्वंय को अवगत रख सके। इस अवसर पर सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय प्रस्तुत किया। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उन्होंने अपने गीत, नृत्य, शायरी, मिमिक्री आदि प्रस्तुतिओं से वहाँ उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. निर्मल कुमार जेफ की देखरेख मेें आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्रा अमन सैनी, पलक, मनीष चैधरी व चैतन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राजुवास बीकानेर के पूर्व कुलगुरू प्रो. (डाॅ.) विष्णु शर्मा, राजुवास, (जोबनेर) जयपुर के अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. (डाॅ.) संजीता शर्मा, निदेशक अनुसंधान प्रो. (डाॅ.) बलवन्त मेश्राम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी के प्रो. (डाॅ.) रोहिताश दाधिच, संकाय सदस्य व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें।

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में हर्षोल्लास के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जयपुर, 21 जून। राजस्थान पशुचिकित्सा और...
21/06/2025

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में हर्षोल्लास के साथ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
जयपुर, 21 जून। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, (जोबनेर) जयपुर के संघटक महाविद्यालय स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में वेदांत योग संस्थान के सौजन्य से शनिवार को 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) धर्म सिंह मीना ने अपने स्वागत भाषण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस -2025 की बधाई देते हुए कहा कि योग से शरीर को ना केवल भौतिक बल मिलता है बल्कि मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास में भी सहायक है। उन्होने योग के महत्व को बताते हुए संस्थान में खेलकूद के साथ विद्यार्थियों के लिए योग शिविर लगाने की ईच्छा जाहिर की। कार्यक्रम के अध्यक्ष राजुवास, (जोबनेर) जयपुर के माननीय कुलगुरू प्रो. (डॉ.) त्रिभुवन शर्मा ने सभी को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की बधाई दी तथा इस वर्ष कि थीम ’एक पृृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ पर अपने विचार रखें। उन्होने बताया कि यह थीम व्यक्तिगत स्वास्थ्य व प्रकृृति को समान महत्व देती है। माननीय कुलगुरू ने बताया कि योग हमें अनन्त आनन्द कि और ले जाता है जिससे स्वस्थ शरीर व मस्त्ष्कि का निर्माण होता है। इसलिए सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम में वेदांत योग संस्थान के योग गुरू श्री ओमप्रकाश शर्मा ने बताया की जीवन का मूलमंत्र स्वस्थ काया है और योगाभ्यास न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बनाता है बल्कि मन को शांत और संतुलित भी करता है। उन्होने कार्यक्रम में सुक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम- अनुलोम-विलोम, भ्रामरी तथा योग के विभिन्न प्रकार के योगासनों जैसे पश्चिमोतानासन, वृृक्षासन, सूर्य नमस्कार, मंडूकासन आदि आसनो का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में राजुवास बीकानेर के पूर्व कुलगुरू प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा, राजुवास, (जोबनेर) जयपुर के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) गोविन्द सहाय गौतम, प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन, प्रो. (डॉ.) रोहिताश दाधिच, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, पी.एम.ई. अध्यक्ष डॉ. समिता सैनी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व योगाभ्यास पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, महाविद्यालय के संकाय सदस्य, अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने योगाभ्यास में भाग लिया। मंच का संचालन डॉ. मोनिका करनानी व डॉ. रेणु द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. निर्मल कुमार जैफ ने सभी को कार्यक्रम में भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। भूदृश्य् और वृक्षारोपण प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मुकेश चन्द पाराशर की देखरेख में वृक्षारोपण किया गया। योगाभ्यास के उपरान्त डॉ. संदीप कुमार शर्मा, प्रभारी खेलकूद, डॉ. नवाव सिहं, डॉ. मुकेश चन्द पारासर व डॉ. गायत्री गुर्जर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के लिए योगा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर चर्तुथ वर्ष की छात्रा ओमी कुमारी शर्मा, द्वितीय स्थान पर चर्तुथ वर्ष की छात्र सुर्यदेव कुलदीप व तृृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की छात्रा पलक ने प्राप्त किया। साहित्यिक प्रभारी डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. पियंका मीणा व डॉ. कल्पना जोरासिया की देखरेख में विद्यार्थियों के लिए ’एक पृृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ विषय पर योगा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान पर तृृतीय वर्ष की छात्रा अनुभुति गोस्वामी, द्वितीय स्थान पर प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया व तृृतीय स्थान प्रथम वर्ष के छात्र मयंक बोहरा ने प्राप्त किया। वेदांत योग संस्थान द्वारा सभी शैक्षणिक/अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को योगिक अल्पाहार एवं योगा किट वितरित किये।

Address

NH-11, Agra Road, Jamdoli
Jaipur
302031

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Post Graduate Institute of Veterinary Education and Research, Jaipur:

Share