
01/08/2025
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन
जयपुर, 01 अगस्त । राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (जोबनेर) जयपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु माननीय कुलगुरू प्रो. (डाॅ.) त्रिभुवन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। प्रो. (डाॅ.) गोविन्द सहाय गौतम, कुलसचिव रुवास (जोबनेर) जयपुर ने सभी का स्वागत करते हुए बैठक का एजेंडा़ प्रस्तुत किया। बैठक में माननीय कुलगुरू ने कहा कि विश्वविद्यालय बनने के बाद स्वतंत्रता दिवस पहला राष्ट्रिय पर्व है जिसका भव्य व गरीमामय आयोजन स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर परिसर में किया जाना है। इस संबंध में विस्तृृत दिशा-निर्देश प्रदान किये। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक व अनुसंधान उत्कृृष्टता के लिए संकाय सदस्यों तथा मेरिट लिस्ट में आये छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर रुवास (जोबनेर) जयपुर कि प्रो. (डाॅ.) संजीता शर्मा अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन, प्रो. (डाॅ.) बलवन्त मेश्राम, निदेशक अनुसंधान, प्रो. (डाॅ.) रोहिताश दाधिच, अधिष्ठाता छात्र कल्याण व अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रोद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, डॉ. समिता सैन पी.एम.ई. अध्यक्ष, डाॅ. विकास गालव परीक्षा नियंत्रक, डाॅ. बरखा गुप्ता प्रभारी आई.यू.एम.एस, डाॅ. नवाव सिंह प्रभारी वी.सी. सचिवालय, डाॅ. सुभाष चन्द प्रभारी जन संपर्क प्रकोष्ठ, डाॅ. निर्मल कुमार जेफ सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाॅ. सुरेन्द्र सिहं शेखावत शैक्षणिक समन्वयक, डाॅ. जितेन्द्र बडगुर्जर प्रभारी भवन एवं सुरक्षा तथा वी.सी. सचिवालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें। बैठक के अन्त में प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना, वित्तनियंत्रक व अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।