Helping Hands Ghumarwin

Helping Hands Ghumarwin Helping the poor struggling children

सिर्फ दिल्ली में ही  #बाबा_का_ढ़ाबा नहीं है, आपके आसपास हर गली नुक्कड़ पर कोई एक बाबा अपनी बूढ़ी ऑंखों में पानी समेटे और...
10/10/2020

सिर्फ दिल्ली में ही #बाबा_का_ढ़ाबा नहीं है, आपके आसपास हर गली नुक्कड़ पर कोई एक बाबा अपनी बूढ़ी ऑंखों में पानी समेटे और कंधों पर परिवार के लिये रोटी जुटाने का भार लिये बैठा है...घर से निकलिये तो एैसे लोगों पर नज़र रखिये और उनसे कुछ न कुछ ज़रूर ख़रीदिये !

01/10/2020

22/03/2020

सरकार हमें सेनेटाइजर और स्प्रे पंप दे दें तो हम सब काम पर फ़्री लग जायेगे कोन कोन हमारे साथ सेवा देने को तैयार है

20/06/2019

अगर देश को नशा मुक्त बनाना है तो शुरुआत स्वयं अपने अपने छोटे कस्बों से करनी होगी....
जब भी आपको नशा बेचने वालों के बारे में पता चले तुरंत पुलिस को सूचना करें पुलिस आपका नाम पता गुप्त रखेगी..
आपका आज का यह सहयोग आने वाली पीढ़ी को नशा मुक्त बनाएगा....
क्यों न शुरुआत स्वयं ही करें...

Swami Vivekananda  Govt Degree college Ghumarwin required Guest faculty for BBA and Mathematics  intersted candidate can...
12/06/2019

Swami Vivekananda Govt Degree college Ghumarwin required Guest faculty for BBA and Mathematics intersted candidate can apply....

21/09/2018
08/08/2018

“Mindfulness isn’t difficult, we just need to remember to do it.” ~Sharon Salzberg

29/07/2018

Helping the poor struggling children

25/02/2018

सेना में जाने के इच्छुक शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रामपुर बुशहर में 3 से 8 मई तक सेना की भर्ती होगी। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 4 मार्च से 17 अप्रैल तक चलेगी। उम्मीदवार अपना आधार नंबर ऑनलाइन पंजीकरण में अवश्य अंकित करें। ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा।

24/08/2017

इस बार अक्तूबर में होंगे इम्तिहान
शिमला— राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत कालेजों में इस सत्र की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं अक्तूबर में होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शेड्यूल के आधार पर इन परीक्षाओं को अक्तूबर माह में करवाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। छात्रों और कालेजों को भी अब परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी करनी होगी। बुधवार से रूसा के ही छात्रों ने परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट पर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एचपीयू सभी यूजी कोर्स जो के्रडिट बेस्ड च्वाइंस सिस्टम के तहत चल रहे हैं, जिनमें बीए, बीकॉम, शास्त्री, बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रो-बायोलॉजी के साथ ही बीबीए, बीसीए एंड बीपीई के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए ये फाइनल परीक्षाएं विवि प्रशासन की ओर से करवाई जानी हैं। इन परीक्षाओं के साथ ही बीए एलएलबी ऑनर्स कोर्स के पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी विश्वविद्यालय इन्ही परीक्षाओं के साथ शुरू करेगा। सभी कोर्स की परीक्षाएं रेगुलर और इक्डोल के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए करवाई जा रही हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि सत्र 2017-18 के तहत पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए ई-परीक्षा फार्म एचपीयू की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एडमिशन डॉट एचपीयू शिमला डाट इन पर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा पहले सेमेस्टर की री-अपीयर के साथ तीसरे, पांचवें, सांतवें, और नौवें सेमेस्टर के ई-परीक्षा फार्म वेबसाइट www.hpunib.hp.gov.in पर ही उपलब्ध करवाए गए हैं। हर एक समेस्टर के लिए छात्र को अलग परीक्षा फार्म भरना होगा। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि विश्वविद्यालय की ओर से 11 सितंबर रखी गई है। इस तिथि के बाद छात्रों से विलंब शुल्क विश्वविद्यालय नियमों के तहत लिया जाएगा। छात्रों की ओर से जो भी परीक्षा फार्म भरे जाएंगे, उसकी हार्ड कॉपी अपने कालेज और संस्थान में जमा करवानी जरूरी होगी। कॉपी पर छात्रों को अपने हस्ताक्षर करने अनिवार्य होंगे। इसके बाद कालेज प्रशासन की ओर से परीक्षा फार्म को चैक करने के बाद एचपीयू को भेजा जाएगा।
13 अक्तूबर से एग्जाम
रूसा के तहत प्रदेश के कालेजों में छात्रों की अंतिम सत्र की परीक्षाएं 13 अक्तूबर से होंगी। कालेजों को अब छात्रों की 90 दिन की कक्षाएं पूरा करने के साथ ही सिलेबस पूरा करने के लिए मेहनत करनी होगी। जुलाई में क्लासेज लगने के बाद अब सितंबर से कालेजों में प्रतियोगिताएं और यूथ फेस्टिवल के आयोजन शुरू हो जाएंगे । ऐसे में कक्षाएं लगाने में दिक्कतें आएंगी। बीते सत्र भी टीचिंग-डे पूरे न होने के चलते शेड्यूल में बदलाव विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया था।

18/01/2017

FYI - मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सिविल सेवा की परीक्षाओं में भाग ले रहे, अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय से संबंधित प्रार्थियों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के माध्यम से छात्रावास सुविधा के साथ कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षक संकाय द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिससे ऐसे ्प्रार्थियों को प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं में सहायता मिलेगी।

Thanks  Raja virbhadra singh ji Hon'ble Chief Minister H.P.  Sh. Anil sharma ji,  Sh. Kaul singh ji.  Hon'ble minister a...
07/10/2016

Thanks Raja virbhadra singh ji Hon'ble Chief Minister H.P. Sh. Anil sharma ji, Sh. Kaul singh ji. Hon'ble minister and Sh. Rajesh Dharmani ji Hon'ble cps forest and MLA Ghumarwin for Veterinary hospital at Dadhol and kapahra. New health sub centre at peharwin approved by the cabinet

16/09/2016

मुख़्यमंत्री राजश्री योजना की शुरुआत आज से*
*बिटिया के जन्म पर मिलेंगे 50 हजार रुपए*
यह राशि माँ के खाते में आएगी।
योजना के तहत बालिका जन्म के समय - 2,500/- रु.
बालिका के पहले जन्मदिन पर - 2,500 /-रु.
पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर - 4,000 /-रु.
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर - 5,000/-रु.
10 वी कक्षा में प्रवेश लेने पर - 11,000/-रु.
12 वी कक्षा पास करने पर - 25,000/-रु. 👌👌🙏
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
: योजना 1जून 2016 से लागू ।‬: STATE BANK OF INDIA में " . सभी परिवार तक ये खबर पहुचा दो।
Only for GIRL child

11/09/2016

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के समस्त लोगों से निवेदन है कि अगर आपके गांवो, ईलाके में पानी, सड़क, स्वास्थ्य, की कोई समस्या है तो पानी से सम्बंधित समस्या के लिए कॉल करे 18001808009 ओर बिजली से सम्बंधित समस्या के लिए कॉल करे 18001808060 आपतकालिन सेवा के लिए पुलिस के लिए 100 , 9459100100 ओर स्वास्थ्य सुविधा के लिए 108 पर कॉल कर सकते है कॉल करने के बाद आपको विभाग से वापिस कॉल आएगी की आपकी समस्या हल की गयी कि नहीं अगर आपकी समस्या हल नहीं होती है तो आप विधायक एवम मुख्य संसदीय सचिव (वन)राजेश धर्माणी जी को लिखित रूप में शिकायत दे आपकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाइएगा
निवेदक - प्रदीप कपलेश एन॰एस॰यू॰आई॰ घुमारवीं एवम कांग्रेस कार्यकता

20/08/2016

छात्रों के लिए अच्छी खबर, अब यहां से भी कर सकेंगे M.Sc.प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को सरकार घर-द्वार उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका देने जा रही है। जिला मुख्यालयों के कॉलेजों में साइंस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू करने के लिए सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। नियमों को पूरा करने वाले कॉलेजों में अगले शैक्षणिक सत्र से साइंस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रधान सचिव शिक्षा आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की है।राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिला मुख्यालय स्थित कॉलेजों की मांग पर पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू की जाएगी। कॉलेजों केपास पर्याप्त आधारभूत ढांचा होना चाहिए। यूजीसी और प्रदेश विश्वविद्यालय की गाइडलाइंस के मुताबिक स्टाफ होना चाहिए। सरकार ने स्पष्ट किया है कि साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू करने के लिए कॉलेजों में अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति नहींकी जाएगी।ये शर्तें करनी होगीं पूरीकॉलेज कम से कम दस साल पुराना होना चाहिए। कॉलेज में ग्रेजुएशन स्तर पर तीनों संकायों के विद्यार्थियों की संख्या कम से कम दो हजार होनी चाहिए। कॉलेज नैक से संबंधित हो। कॉलेज को बीते पांच साल का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की ओर से घोषित परिणामसे अधिक होना चाहिए।महाविद्यालय में स्थित पुस्तकालयों में संबंधित विषयों की पर्याप्त मात्रा में पुस्तकें होनी चाहिए। इंटरनेट सुविधा भी होनी चाहिए। संबंधित विषय का कॉलेज में कम से कम एकपीएचडी धारक होना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन की जरूरतों को पूरा करने वाली कॉलेजों में लैब होनी चाहिए। इन नियमों को पूरा करने वाले जिला मुख्यालयों में स्थित कॉलेजों को साइंस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरूकरने को मंजूरी दी जाएगी।अगले सत्र से नालागढ़ कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्रीकांगड़ा जिले के देहरी कॉलेज और वल्लभ कॉलेज मंडी में मैथ में एमएससी पहले से है। अगले शैक्षणिक सत्र से नालागढ़ कॉलेज में एमएससी केमिस्ट्री शुरू की गई है।

Address

Ghumarwin
174021

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Helping Hands Ghumarwin posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share