24/08/2017
इस बार अक्तूबर में होंगे इम्तिहान
शिमला— राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत कालेजों में इस सत्र की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं अक्तूबर में होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शेड्यूल के आधार पर इन परीक्षाओं को अक्तूबर माह में करवाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुरू कर दी है। छात्रों और कालेजों को भी अब परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी करनी होगी। बुधवार से रूसा के ही छात्रों ने परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म विवि की वेबसाइट पर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एचपीयू सभी यूजी कोर्स जो के्रडिट बेस्ड च्वाइंस सिस्टम के तहत चल रहे हैं, जिनमें बीए, बीकॉम, शास्त्री, बीएससी ऑनर्स बायोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रो-बायोलॉजी के साथ ही बीबीए, बीसीए एंड बीपीई के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के लिए ये फाइनल परीक्षाएं विवि प्रशासन की ओर से करवाई जानी हैं। इन परीक्षाओं के साथ ही बीए एलएलबी ऑनर्स कोर्स के पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षाएं भी विश्वविद्यालय इन्ही परीक्षाओं के साथ शुरू करेगा। सभी कोर्स की परीक्षाएं रेगुलर और इक्डोल के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए करवाई जा रही हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि सत्र 2017-18 के तहत पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए ई-परीक्षा फार्म एचपीयू की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एडमिशन डॉट एचपीयू शिमला डाट इन पर उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके अलावा पहले सेमेस्टर की री-अपीयर के साथ तीसरे, पांचवें, सांतवें, और नौवें सेमेस्टर के ई-परीक्षा फार्म वेबसाइट www.hpunib.hp.gov.in पर ही उपलब्ध करवाए गए हैं। हर एक समेस्टर के लिए छात्र को अलग परीक्षा फार्म भरना होगा। ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि विश्वविद्यालय की ओर से 11 सितंबर रखी गई है। इस तिथि के बाद छात्रों से विलंब शुल्क विश्वविद्यालय नियमों के तहत लिया जाएगा। छात्रों की ओर से जो भी परीक्षा फार्म भरे जाएंगे, उसकी हार्ड कॉपी अपने कालेज और संस्थान में जमा करवानी जरूरी होगी। कॉपी पर छात्रों को अपने हस्ताक्षर करने अनिवार्य होंगे। इसके बाद कालेज प्रशासन की ओर से परीक्षा फार्म को चैक करने के बाद एचपीयू को भेजा जाएगा।
13 अक्तूबर से एग्जाम
रूसा के तहत प्रदेश के कालेजों में छात्रों की अंतिम सत्र की परीक्षाएं 13 अक्तूबर से होंगी। कालेजों को अब छात्रों की 90 दिन की कक्षाएं पूरा करने के साथ ही सिलेबस पूरा करने के लिए मेहनत करनी होगी। जुलाई में क्लासेज लगने के बाद अब सितंबर से कालेजों में प्रतियोगिताएं और यूथ फेस्टिवल के आयोजन शुरू हो जाएंगे । ऐसे में कक्षाएं लगाने में दिक्कतें आएंगी। बीते सत्र भी टीचिंग-डे पूरे न होने के चलते शेड्यूल में बदलाव विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया था।