
28/07/2025
#टिहरी गौशाला से सुबह की सुन्दर झलकियां जिसका संचालन हमारी संस्था वर्ष 2023 से निरंतर कर रही हैं हालाकि पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है, वहां हरे चारे की उपलब्धता में भी कमी होती है इसलिए मैदानी क्षेत्रों से समस्त प्रकार की तैयारी करनी पड़ती है। #गौशाला