08/09/2018
■कोमल रैबिट फार्म■
◆खरगोश खेती, उत्तर प्रदेश, लखनऊ◆
★7 Sep, 2018★
★कोमल रैबिट फार्म - कंपनी उत्तर प्रदेश में एक प्रमुख खरगोश फारमिग सेवा प्रदाता है। कंपनी ने उत्तर प्रदेश में खरगोश फार्मिंग सेवा प्रदाता के पूरक के रूप में खरगोश प्रजनन के लिए व्यावसायिक विकास का एक मिशन लिया है, जिसके तहत KRF खरगोश पालन की चाह रखने वाले नए किसान मित्रो को Financial Help उपलबध करा रही हैं, जिसका विवरण निमनवत है.
कंपनी अब 1 यूनिट पर 5% सालाना बयाज दर पर 40% की लोन सहायता राशि उपलबध करा रही हैं.
जहा पहले 1 Hybrid Rabbit यूनिट खरीदने के लिए आपको 30000 रुपये देने होते थे, वही अब इस योजना के तहत आपको केवल 60% राशि यानि केवल 18000 रुपये देय होगे, बाकी के 12000 रूपये अब कोमल रैबिट फार्म वहन करेगा, जिसके लिए आपको 1 साल के लिए मात्र 5% बयाज राशि मात्र 600 रुपये 1 यूनिट पर देय होगे.
गणना (10 यूनिट) के लिए -
10 यूनिट खरीदने के लिए जहा पहले आपको 3 लाख देने होते थे, अब आपको मात्र 1,80,000 देने होगे, बाकी बचे 1,20,000 रुपये की सहायता राशि अब कोमल रैबिट फार्म आपको उपलबध कराएगा, जो आप एक साल के लिए 5% बयाज राशि 6000 रुपये के साथ देय होगे.
■उत्तर प्रदेश मे खरगोश पालन के बारे में अतिरिक्त जानकारी■
●07 महिला + 03 पुरुष = 01 यूनिट।
◆न्यूनतम आदेश मात्रा: 100 या 10 यूनिट
विवरण: ( जो वस्तु आप कोमल रैबिट फार्म से प्राप्त करेंगे)
●पिजंरे, (पिंजरे का आकार: 9 * 4)
●फीड बॉक्स,
●किडलिंग बॉक्स,
●मेडिकल चार्ट,
●होम डिलीवरी,
●बाय बैक एग्रीमेंट {250 रूपये पर किलोग्राम जो K.R.F किसान भाईयो से वापस खरीद करेंगे}
●खरगोश पालन के लिए ट्रेनिंग
◆अधिक जानकारी के लिए सभी सममानित किसान भाई कोमल रैबिट फार्म से contact करें या फार्म विजिट करें -
KOMAL RABBIT FARM & EXPORT HOUSE
Main Road State Number - 12,
BANAT {SHAMLI} 247776
+919758977820
or write to
[email protected]
Facebook.com/komalrabbitfarm