12/05/2025
दिनांक 10,11 मई 2025 को डॉ अजय सेन (असिस्टेंट डायरेक्टर एनिमल हेल्थ एंड ब्रीडिंग किन्नौर) , सर्जन श्री डॉ अरविंद जी( वेटरनरी ऑफिसर),व सांगला वेटनरी से सोनम जी और सौरभ जी - (वेटरनरी फार्मासिस्ट), धर्म सिंह जी (एनिमल हस्बैंडरी अटेंडेनट) तथा सांगला व्यापार मण्डल के प्रधान श्री भूपेश नेगी जी, हमारे सहयोगी गौरव जी, निखिल जी, मृत्युजय जी, गीता राम जी, हिशे दोर्ज जी, पंकज जी, IPH डिपार्टमेंट से बलबहादुर जी, व हमारे NGO के वालंटियर्स के साथ मिल कर सांगला वैली ट्राइबल एनिमल केयर ने कुत्तो का स्ट्रेलाइजेशन प्रोग्राम का सफलता पूर्वक आयोजन करवाया, सांगला वैली ट्राइबल एनिमल केयर सभी सहयोगियों का तहे दिल से शुक्रिया करता है