Stray Life Matters

Stray Life Matters Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Stray Life Matters, Ranchi.

"Loving animals is the purest form of love and caring about them is PRICELESS "
As we believe to love them unconditionally we are trying to take care of them by feeding them, by doing rescues and providing shelters and treatment for the needy paws �

ये सारस आरिफ को घायल मिला था,उसने उसकी मरहम पट्टी की ,वे दोस्त बने । यहाँ गौर करने वाली बात  ये है कि  आरिफ  ने सारस को ...
24/03/2023

ये सारस आरिफ को घायल मिला था,
उसने उसकी मरहम पट्टी की ,वे दोस्त बने । यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि आरिफ ने सारस को कभी कैद नही किया, सारस अपनी मर्ज़ी से कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र था । लेकिन सारस ने जंगल की बजाय आरिफ का साथ चुना। जहां - जहां आरिफ वहां - वहां सारस। बस इंसानो ने देखा ,आरिफ भाई इस सारस के प्यार के कारण फेमस हो गए। इसी बीच #अखिलेश_यादव भी आरिफ से मिले । फिर अचानक एक दिन वन विभाग वाले आये और सारस को ले गए,क्योकि उनके हिसाब से सारस को कैद करके रखना अवैध था।
अब आप मुझे बताइए जब आरिफ ने सारस को किसी पिंजरे में बंद नही किया था तो ये कैद कैसे हुआ ?
दूसरी बात माना सारस को घर मे रखना गलत है ,पर यहां सारस को रखा नही गया था बल्कि वो रह रहा था खुद की मर्ज़ी से तो क्या सारस को खुद से रहने का भी अधिकार नही ।
और तीसरी सबसे अहम बात कि ये सब आरिफ से अखिलेश यादव के मिलने के बाद ही क्यो हुआ।
लोग कुछ भी कहे ,मैं तो इसे राजनीति के चक्कर मे एक मासूम को उसके मित्र से अलग करने की बात ही कहूंगा । आज हम सभी को आरिफ के साथ खड़े होने की जरूरत है, आज हम आवाज नही उठाएंगे तो हमारी आने वाली पुश्ते नपुंसक पैदा होंगी l

होली मनाएं और जरुर मनाएं, लेकिन इन बेजुबानों पर रंग या गुलाल ना डाले, क्योंकि आप तो नहा लेंगे, इन्हे कौन नहलाएगा? रंगो क...
08/03/2023

होली मनाएं और जरुर मनाएं, लेकिन इन बेजुबानों पर रंग या गुलाल ना डाले, क्योंकि आप तो नहा लेंगे, इन्हे कौन नहलाएगा? रंगो के कारण इन्हे घातक स्किन इन्फेक्शन का सामना करना पड़ता है l आप सभी को होली की शुभकामनाएं l

05/03/2023

विधायक जी थोड़ा तो शर्म करते l

Kuch log dil se ameer hote hai
04/03/2023

Kuch log dil se ameer hote hai

03/03/2023
02/03/2023

रांची से 120 किमी दूर इस डॉग को किसी ने सिक्कड़ से बांध कर छोड़ दिया था l

समय की पराकाष्ठा जब अपने चरम पर होती हैतब सुल्तान की सल्तनत से नवाब भी उठा लिए जाते हैं
26/02/2023

समय की पराकाष्ठा
जब अपने चरम पर होती है
तब सुल्तान की सल्तनत से
नवाब भी उठा लिए जाते हैं

24/02/2023

इस मासूम के लिए प्रार्थना करें, इसका ट्यूमर ब्लास्ट हो गया है l इसे हम बचाने की पूरी कोशिश करेंगे l

20/02/2023

इन नवजात बच्चों को किसी ने बोरी में बंद कर के जंगल में फेंक आया था l

आप सभी की क्या राय है?
20/02/2023

आप सभी की क्या राय है?

18/02/2023

ये उसी गाय का बाछा है जिसने अपने दूध से मोहल्ले के ना जाने कितने लोगो को सींचा होगा l यह बाछा सड़क पर मारा मारा घूम रहा था, हम लोग इसे अपने साथ शैल्टर ले आए, अब ये यहीं रहेगा l
लोग गाय को आस्था से जोड़ कर देखते है, मां बोलते हैं, और उसी मां के बाछे को सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि ये बड़ा हो कर दुध नही दे सकता l
अगर ये बाछी होती तो क्या इसे सड़क पर यूं मरने के लिए छोड़ा जाता?
गाय हमारे देश मे राजनीति का हिस्सा है, इस गाय ने हमारे देश मे कई सरकारें बनाई और गिराई, फिर भी आज गाय सड़क पर कचड़े से खाना ढूंढते पाई जाती है l
मै आप लोगो से पूछती हूं की क्या गाय को आप सच मे मां मानते है? या सिर्फ एक राजनीतिक पशु?

18/02/2023

Address

Ranchi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Stray Life Matters posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share