Animal Care Society Pushkar

Animal Care Society Pushkar निराश्रित घायल ,बीमार , कमजोर, व अनाथ गौवंश का इलाज व देखभाल मुख्य उद्देश्य है।

एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला पुष्कर में निराश्रित गौवंशो के लिए कार्य करने वाली संस्था है वैसे तो एनिमल केयर सोसायटी की स्थापना सन्न 2007 में हो गई थी लेकिन रेस्क्यू सेंटर गौशाला 2016 में खुला था पुष्कर सहित आसपास की सड़को पर कॉलोनियां हाइवे बाजार इत्यादि जगहों पर घायल बीमार अनाथ व कमजोर व्रद्ध गौवंश का इलाज करना व देखभाल करना मुख्य उद्देश्य है तथा निराश्रित गौवंशों के लिए हर समय निःशु

ल्क एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध हैं रेस्क्यू सेंटर में पीडाग्रस्त घायल बीमार गौवंश को रखने के लिए अलग से वार्ड बना हुआ है तथा वहीँ इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध हैं रेस्क्यू सेंटर में अनुभवी पशु चिकित्सक कार्य करते है तथा उनकी देखरेख में ही गोवंशों का इलाज किया जाता हैं रेस्क्यू सेंटर में कई बच्चे अनाथ है जिनकी माताएं देवलोक हो चुकी हैं उनकी भी विशेष देखभाल की जाती हैं रेस्क्यू सेंटर में नश्ल सुधार प्रोग्राम भी चलता है यहाँ गिर नश्ल के दो उच्च कोटि के नंदी है जिनके द्वारा नश्ले तैयार की जा रही हैं यहाँ पहुँचने के लिए गुरुद्वारा के पीछे से परिक्रमा मार्ग सड़क से होते हुए बड़ी बस्ती शमशान चौराहे तक आना होगा वहीँ पार्किंग के सामने रेस्क्यू सेंटर है। संपर्क 9001570702

11/02/2025

*पुष्कर न्यायालय परिसर के पास में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति ने एक बीमार नंदी की सूचना दी मौके पर रेस्क्यू टीम पहुँची तो झोपड़ी में रहने वाले दंपति भावुक हो गये बोले हम रोज इसका खयाल रखते थे लेकिन यह अचानक बीमार हो गया हमारी टीम ने बताया इसे फूड पॉइजन हो गया है दुःखी मन से उस व्यक्ति ने लोगो से अपील की प्लास्टिक कचरा सड़को पर नही फेंको इसे बेजुबान जीव भोजन समझकर खा जाते है फिर बीमार पड़ जाते है और अंत मे उन्हें मरना पड़ता हैं । पुष्कर में 80 प्रतिशत गौवंशो के मामलों में फूड पॉइजन की समस्या सामने आती हैं हर तरह से उपचार करने के बावजूद बचने की सँभावना नही के बराबर होती हैं हम लोगो से अपील करते है घर का बचा हुआ भोजन सड़ा हुआ भोजन गोवंशो को नही खिलाये तथा प्लास्टिक में बांधकर भोजन सामग्री नही फेंके।*
*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला बावन भैरव मंदिर के पास पाराशर यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर

09/02/2025

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू टीम ने दो जगहों से रेस्क्यू किया एक बन्दर तथा दूसरी जगह घायल बछड़े।*
🐂🐂🐂🐂🐂🐂🐂
*1.प्रथम सूचना श्याम जी सोनी के मकान में एक मूर्छित अवस्था मे मादा बन्दर मिली साथ मे बच्चा था बन्दरिया ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था तथा अचेत अवस्था में गौशाला लाया गया यहाँ कुछ घण्टो के बाद इसकी मृत्यु हो गई जिसे बाद में समाधि देदी गई।*

*2. चारा मंडी रेलवे फाटक के पास अज्ञात वाहन ने दो बछड़ो को टक्कर मारकर घायल कर दिया टक्कर से दोनों बछड़ो के पैर टूट गये घायल अवस्था मे एम्बुलेंस से गौशाला लाया गया यहाँ फाइबर कास्ट प्लास्टर करके दोनों बछड़ो का उपचार किया गया दोनों की स्थिति अब पहले से बेहतर हैं।*
*एनिमल केयर सोसायटी की टीम लगातार बेजुबान जीवो के रेस्क्यू में समर्पित है आप सभी संस्था का सहयोग करे दवाईया,कुट्टी,एम्बुलेंस में डीजल,सब्जियां, हरा चारा इत्यादि भेंट करके सहयोग प्रदान कर सकते है।*

28/01/2025

*हमारे द्वारा इस्तेमाल करके फेंकी गई प्लास्टिक इन बेजुबान जीवो के जान की दुश्मन बन जाती हैं एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला में एक फूड पॉइजन से तड़पते नंदी का ऑपरेशन करके 50 किलो प्लास्टिक की थैलिया कपड़े रस्सियां लोहे के टुकड़े इत्यादि वस्तुएं निकाली गई यह नंदी झूलेलाल घाट के अंदर बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था टीम को इसकी सूचना मिली औऱ इस भारी भरकम नंदी को रेस्क्यू किया गया गौशाला में लगातार इलाज के बाद भी फर्क नहीं पड़ने पर ऑपरेशन करके कचरा प्लास्टिक निकालने का निर्णय लिया गया दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद लगभग 50 किलो प्लास्टिक कपड़े रस्सियां लोहे के टुकड़े आदि पेट से निकाले गए इसके बाद नंदी को काफी राहत महसूस हुई एनिमल केयर सोसायटी की टीम लगातार निराश्रित बेजुबान जीवो के लिए कार्य कर रही हैं पुष्कर के सभी लोगो को गौशाला में सहयोग प्रदान करना चाहिए जिससे सेवा कार्य जारी रहे।*
*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला बावन भैरव मंदिर के पास पाराशर यात्री निवास मार्ग पुष्कर m 9001570702*

14/01/2025
07/01/2025

कड़ाके की सर्दी में निराश्रित बीमार गौवंशो के लिए देवदूत बनकर पहुँच रही हैं एनिमल केयर सोसायटी की टीम आप भी इन गौवंशो का सहारा बने।

19/12/2024

*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला में निवास करने वाली गऊ माताओ के लिए चारा खाने की खेलियो का निर्माण किया जा रहा है इसमें आप सहयोग प्रदान कर सकते है 10 फुट की खेली के निर्माण में 5 हजार रुपये की लागत अनुमानित हैं इसमें आप सहयोग करके अपने पूर्वज दिवंगत परिजनों के नाम का पत्थर लगवा सकते हो गौशाला में आपके पूर्वजो का नाम जीवनभर अंकित रहेगा आप पोष महीने के पुनीत अवसर पर इस सेवा कार्य मे सहयोग प्रदान कर सकते है। संपर्क 9001570702*

Address

Pushkar

Telephone

+919001570702

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Animal Care Society Pushkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Animal Care Society Pushkar:

Share