11/02/2025
*पुष्कर न्यायालय परिसर के पास में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति ने एक बीमार नंदी की सूचना दी मौके पर रेस्क्यू टीम पहुँची तो झोपड़ी में रहने वाले दंपति भावुक हो गये बोले हम रोज इसका खयाल रखते थे लेकिन यह अचानक बीमार हो गया हमारी टीम ने बताया इसे फूड पॉइजन हो गया है दुःखी मन से उस व्यक्ति ने लोगो से अपील की प्लास्टिक कचरा सड़को पर नही फेंको इसे बेजुबान जीव भोजन समझकर खा जाते है फिर बीमार पड़ जाते है और अंत मे उन्हें मरना पड़ता हैं । पुष्कर में 80 प्रतिशत गौवंशो के मामलों में फूड पॉइजन की समस्या सामने आती हैं हर तरह से उपचार करने के बावजूद बचने की सँभावना नही के बराबर होती हैं हम लोगो से अपील करते है घर का बचा हुआ भोजन सड़ा हुआ भोजन गोवंशो को नही खिलाये तथा प्लास्टिक में बांधकर भोजन सामग्री नही फेंके।*
*एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला बावन भैरव मंदिर के पास पाराशर यात्री निवास मार्ग बड़ी बस्ती पुष्कर