14/05/2024
राजनीतिक दल रैली करें या रोड शो यह उनका फ़ैसला होता है। यह सब रणनीति का मामला होता है। पटना में प्रधानमंत्री का रोड शो देखकर एक सवाल उठा कि पटना का गांधी मैदान तो ख़ाली ही होगी। चुनाव के समय दूसरे ज़िले से लोग नहीं ला सकते, लेकिन पटना ज़िला अपने आप में बड़ा है। पटना साहिब के इलाक़े से ही गांधी मैदान आधा भर जाता या फिर इसका भरोसा नहीं रहा होगा कि मैदान भरेगा? गांधी मैदान में रैली नहीं होने का कोई कारण?